डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की रणभेरी बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गयी हैं और लगातार अपने उम्मीदवारों (candidate) की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों (candidate) के नाम का एलान कर दिया है। जदयू (JDU) ने 16 प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा की है लेकिन एक सिटिंग सांसद का टिकट कटने से लोग हतप्रथ हैं।
यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले शुरू हो गया ‘खेला’, दिल्ली में 3 करोड़ कैश के साथ तीन अरेस्ट
सीतामढ़ी के सीटिंग सांसद और जदयू नेता सुनील कुमार पिंटू का टिकट कट गया है। उनके जगह विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया गया है। वहीं शिवहर से लवली आनंद के नाम पर पार्टी (JDU) ने मुहर लगाई है। जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर में वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों (candidate) के नाम का एलान किया है।
वहीं चुनाव से पहले ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ने की घोषणा कर चुके विधायक गोपाल मंडल को भी टिकट नहीं दिया गया। वहीं किशनगंज लोकसभा सीट से 2019 जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सैयद महमूद अशरफ के जगह पार्टी (JDU) ने मुजाहित आलम को टिकट दिया है। वहीं शिवहर से लवली आनंद के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दफ्तर में वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों (candidate) के नाम का एलान किया है।
Tag: #nextindiatimes #JDU #candidate #election