29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, मंत्री आतिशी की पुलिस से हुई नोकझोंक

नई दिल्ली। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गुरुवार को ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA court) में पेश किया गया। यहां उन्हें अदालत ने छह दिन की ईडी (ED) रिमांड पर भेज दिया और अब 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-AAP के एक और विधायक पर ED का शिकंजा, घर पर चल रही छापेमारी

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रिमांड पर जाने से पहले कहा था कि वह ही सीएम रहेंगे, पद से इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली के शहीदी पार्क (Shaheedi Park) के पास आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता और तमाम बड़े नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम भगवंत मान भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे हैं।

(Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के शहीदी पार्क (Shaheedi Park) में प्रदर्शन के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच आई कार्ड चेक कर लोगों को एंट्री दी जा रही है। आप ने घोषणा की थी कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर आप के तमाम बड़े नेता शहीदी पार्क में प्रदर्शन करेंगे। इसमें पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली की मंत्री आतिशी को पुलिस ने पार्टी ऑफिस जाने से रोका है। आतिशी (Atishi) ने एक्स पर लाइव आकर घटना को दिखाया। वह पुलिस से उलझी हुई हैं। वह कह रही हैं कि आप हमें पार्टी ऑफिस जाने से क्यों रोक रहे हैं। लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और कैंपेन करने से क्यों रोका जा रहा है। उससे पहले दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- शरद रेड्डी से केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कभी नहीं मिले। शरद के बयान पर उसे जमानत मिली गई। शरद रेड्डी बताए कि मनी ट्रेल का पैसा कहा गया?

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #ED #Atishi

RELATED ARTICLE

close button