26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बदायूं हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी जावेद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Print Friendly, PDF & Email

बदायूं। बदायूं (Badaun) में दो सगे भाइयों की हत्या के आरोपी जावेद (Javed) को पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट (CJM court) में पेश किया। कोर्ट (court) ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गुरुवार को हत्या के आरोप में भीड़ ने जावेद (Javed) को बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया था।

यह भी पढ़ें-बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद भी गिरफ्तार, यहां से धरा गया

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर बदायूं (Badaun) जिले ले गई, जहां उससे कई घंटों तक पूछताछ की गई। जावेद (Javed) के वायरल वीडियो पर तरह-तरह के बयान सामने आए हैं। वायरल वीडियो में जावेद (Javed) कह रहा था कि वह इस घटना में शामिल नहीं है। लोगों के फोन करने पर वह मौके पर पहुंचा था।

उनके पास फोन रिकार्डिंग भी है। जावेद की भाषा बदली हुई नजर आई। पुलिस पूछताछ में जावेद (Javed) ने बताया कि उसका भाई साजिद मानसिक रूप से बीमार था। तबीयत खराब होने पर वह अक्सर गुस्सा हो जाता था। घटना वाले दिन भी साजिद की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उसने हत्या कर दी। जावेद (Javed) ने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या करने के लिए चूहे मारने वाली दवा भी खा ली है। दरगाहों पर उनका इलाज भी कराया गया। फिलहाल कोर्ट (court) में पेशी के बाद जावेद (Javed) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है।

आपको बता दें पोस्टमार्टम (postmortem) रिपोर्ट चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनकाउंटर (encounter) में मारे गए हत्यारोपी साजिद ने आयुष और अहान पर कुल 23 बार हमला किया था। बच्चों की गर्दन काटने के बाद साजिद ने उनकी पीठ, छाती, हाथ और पैरों पर भी कई वार किए। पोस्टमॉर्टम (postmortem) रिपोर्ट से पता चला है कि आयुष पर 14 और अहान के शरीर पर 9 निशान मिले। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद को कुल 3 गोलियां लगी थीं।

Tag: #nextindiatimes #Javed #badaun #court

RELATED ARTICLE

close button