31.6 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

केजरीवाल ने खटखटाया HC का दरवाजा, गिरफ्तारी से सुरक्षा की लगाई गुहार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लगातार ED की तरफ से कथित शराब घोटाला मामले में समन भेजे जा रहे हैं लेकिन केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं कि वो लगातार इसकी अनदेखी कर रहे हैं और इसे गैरकानूनी करार दे रहे हैं। अब केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और गिरफ्तारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-जल बोर्ड मामले में भी केजरीवाल को ED का समन, भड़कीं आतिशी

बता दें कि ईडी (ED) अब तक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 9 समन भेज चुकी है लेकिन वह एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। हालांकि, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस मामले में एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली सीएम (Delhi CM) ने अपनी याचिका में कहा है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन उनकी मांग है कि ईडी (ED) को उन्हें गिरफ़्तार करने से रोका जाए।’

इससे पहले बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में उनके मामले की सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ईडी (ED) उन्हें (दिल्ली सीएम) गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वह ईडी (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए तैयार हैं। इस मामले में अदालत ने कहा कि जांच के ‘पहले या दूसरे दिन’ गिरफ्तारी ‘सामान्य प्रक्रिया’ नहीं है क्योंकि एक जांच एजेंसी पहले ऐसा करने के कारणों को दर्ज करती है, यदि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी का आधार बनता है।

ईडी (ED) ने हाईकोर्ट में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवेदन का विरोध किया है। आतिशी ने कहा था कि हम इन समन की वैधता के बारे में पूछ रहे हैं। ईडी (ED) ने अब तक जवाब नहीं दिया है। ईडी (ED) केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में गई थी। फिर भी वह अदालत के फैसले का इंतजार नहीं कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #HighCourt

RELATED ARTICLE

close button