26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

सीता सोरेन भाजपा में हुईं शामिल, यहां से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Print Friendly, PDF & Email

रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को लगातार झटके पर झटका देती जा रही हैं। पहले सीता सोरेन (Sita Soren) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्राथमिक सदस्यता और केंद्रीय महासचिव समेत सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया और फिर विधानसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया और उसके बाद भाजपा (BJP) ज्वाइन कर ली।

यह भी पढ़ें-JMM को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने दिया इस्तीफा

हालांकि बीजेपी (BJP) का दामन थामने के बाद इस बात की संभावना भी बढ़ गई है कि दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) अपने उम्मीदवार को बदल सकती है। नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में विनोद तावड़े और लक्ष्मीकांत दीक्षित की मौजूदगी में सीता सोरेन (Sita Soren) को बीजेपी (BJP) की सदस्यता दिलाई गई। लोकसभा चुनाव से पहले उनके इस कदम से सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है।

सीता सोरेन (Sita Soren) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है, इसी दृष्टिकोण से आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो रही हूं। उन्होंने कहा कि 14 वर्षों तक जेएमएम (JMM) में रहने के बावजूद कई सपने अधूरे रह गए। अलग झारखंड राज्य बनाने में उनके पति दुर्गा सोरेन का बड़ा योगदान रहा, वे झारखंड को विकसित राज्य के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन वो सपना अधूरा रहा, इसलिए उन्होंने बीजेपी (BJP) में आने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वो बड़ी मकसद और बड़ी लड़ाई के लिए बीजेपी (BJP) में शामिल हो रही हैं।

सीता सोरेन (Sita Soren) की बड़ी बेटी जयश्री सोरेन दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है। सीता सोरेन (Sita Soren) के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह माना जा रहा है कि दुमका सीट से सांसद सुनील सोरेन का पत्ता कट सकता है। हालांकि बीजेपी (BJP) ने पहली सूची में ही सुनील सोरेन को दुमका सीट से फिर उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लिया है। लेकिन अब राजनीतिक परिदृश्य बदलने के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि सुनील सोरेन की जगह बीजेपी जयश्री सोरेन को उम्मीदवार बना सकती है।

Tag: #nextindiatimes #JMM #BJP #SitaSoren

RELATED ARTICLE

close button