26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

इरफान सोलंकी के खिलाफ फिर टला फैसला, परिवार को देख रो पड़े विधायक

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सपा (SP) विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के खिलाफ एक बार फिर फैसला टल गया है। फैसला टलने की वजह जज के छुट्टी पर जाने की बताई जा रही है। आज फैसले की सुनवाई के लिए इरफ़ान सोलंकी (Irfan Solanki) को बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया था।

यह भी पढ़ें-कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब, मिली इतनी प्राइज मनी

किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पेशी के दौरान कोर्ट (court) परिसर पूरे छावनी एरिया में तब्दील था। 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे, जबकि एक कंपनी पीएसी भी तैनात थी। आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए लोअर कोर्ट में इरफान (Irfan Solanki) को पेश किया गया है। कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से कानपुर पहुंचे इरफान (Irfan Solanki) अपने साथ धार्मिक पुस्तक भी लेकर आए थे। बिना कुछ बोले उन्होंने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया। परिजनों से मिलकर इरफान रो पड़े।

बता दें कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को एमपी एमएलए लोअर कोर्ट (court) में पेश किया गया। इसके बाद आगजनी के मुकदमे में एमपी एमएलए सेशन कोर्ट (MP MLA Session Court) की लिंक कोर्ट विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट की कोर्ट (court) में पेश किया गया। कयास लगाए जा रहे है कि अगर इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को 2 साल से ज्यादा की सजा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उनकी विधायिकी चली जाएगी।

वहीं उनके भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki) को भी कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया। कोर्ट (court) ले जाते समय रिजवान (Rizwan Solanki) ने कहा हम सभी लोग बेगुनाह हैं। हम सभी का इंसाफ होगा। ऊपर वाला सब जानता है। हम दोनों भाई बेगुनाह हैं। सभी आरोप झूठे हैं। कोर्ट (court) के दरवाजे से इंसाफ मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #court #IrfanSolanki #kanpur

RELATED ARTICLE

close button