27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

ब्रज में होली की धूम, भारी भीड़ से चरमराई यातायात व्यवस्था

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में विश्व प्रसिद्ध होली (Holi) का आनंद लेने के लिए देश भर से श्रद्धालु (Devotees) ब्रज पहुंच रहे हैं। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु (Devotees) पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालुओं (Devotees) के वाहनों की आवाजाही के कारण इस समय पूरी मथुरा में जिधर देखो, उधर जाम ही जाम (traffic jam) दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें-प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुरी से आए ढेरों उपहार पहुंचे अवधपुरी

सुबह से ही मथुरा (Mathura) शहर में अचानक ट्रैफिक (traffic jam) बढ़ा हुआ दिखा। दरअसल बरसाना आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण कई सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। इसके चलते मथुरा (Mathura) शहर की यातायात (traffic) व्यवस्था भी चरमरा गई। ऐसा लगा मानो शहर की रफ्तार ही थम सी गई हो। आर्य समाज रोड, होलीगेट, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, भूतेश्वर, बीएसए काॅलेज रोड, नया बस स्टैंड आदि जगहों पर दिन में ज्यादातर समय जाम रहा।

अलीगढ़-हाथरस (Aligarh-Hathras) के श्रद्धालुओं ने यमुना पार की ओर से कृष्णापुरी और टैंक चौराहा होते हुए शहर के अंदर प्रवेश किया। इनकी आवाजाही का असर होलीगेट, भरतपुर गेट (Bharatpur Gate) और डीगगेट पर भी दिखाई दिया। यही कारण रहा कि इन प्रमुख मार्गों पर अपेक्षाकृत ज्यादा भीड़ (traffic jam) दिखाई दी। जबकि आगरा की ओर से आने वाले श्रद्धालु गोवर्धन चौराहा होते हुए ही बरसाना की ओर गए।

बता दें कि ब्रज (Braj) में जगह-जगह फगुआ गीतों का गायन किया जा रहा है। ब्रज के निवासी होली (Holi) उत्सव में डूबे हुए हैं। वह अपने आराध्य की भक्ति में लीन होकर उत्सवों का आनंद ले रहे हैं। इसी कड़ी में बरसाना में लड्डू होली (Holi) का आयोजन किया गया। इसका देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं (Devotees) ने आनंद लिया। लड्डू होली को लड्डू प्रसाद के रूप में पांडे द्वारा कई टन लड्डू लुटाए गए। लड्डू प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालुओं (Devotees) ने जमकर इन्हें लूटा।

Tag: #nextindiatimes #mathura #trafficjam #holi

RELATED ARTICLE

close button