39.4 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

कोर्ट में पेशी से पहले बोली KCR की बेटी कविता- ‘मेरी गिरफ्तारी गलत है…’

हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसीआर की बेटी और एमएलसी कविता (Kavita) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आज कोर्ट (court) में पेशी से पहले उन्होंने बयान दिया है कि उनकी गिरफ्तारी गलत है।

यह भी पढ़ें-तेलंगाना में झकझोर देने वाली घटना, आवारा कुत्तों पर चलाई गोली, 20 की मौत

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को ईडी (ED) ने बीआरएस एमएलसी के कई परिसरों की तलाशी की और के कविता (Kavita) को हिरासत में ले लिया। आज उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया है, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई होगी।

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (ED) द्वारा दिल्ली की अदालत में पेश किए जाने पर बीआरएस नेता के कविता (Kavita) ने कहा, “मेरी गिरफ्तारी अवैध है, हम इसे अदालत में लड़ेंगे।” कविता को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल (MK Nagpal) की अदालत में पेश किया गया है। कविता (Kavita) के वकील ने कोर्ट से कहा कि गिरफ्तारी की लिखित आधार पर मुझे आपत्ति है। मुझे उसे पढ़ने की अनुमति दी जाए। कविता (Kavita) के वकील विक्रम चौधरी ने कविता से बात करने के लिए 5 मिनट का समय मांगा, जिसकी अनुमति दे दी गई।

बता दें ईडी (ED) ने खुलासा किया है कि कविता (Kavita) के साथ-साथ उनके पति अनिल को भी सूचित किया गया है और कविता (Kavita) पर मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (Money Laundering Act) की धारा 3 के तहत आरोप लगाया गया है और निदेशालय द्वारा दोषी पाया गया है। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कविता (Kavita) को हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था।

Tag: #nextindiatimes #ED #Kavita #BRSLEADER

RELATED ARTICLE

close button