26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

इलेक्टोरल बॉन्ड से BJP को सबसे ज्यादा चंदा, अपलोड की गई लिस्ट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार को इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bond) का डेटा अपनी वेबसाइट पर जारी किया। इसके मुताबिक भाजपा (BJP) सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी है। 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक पार्टी को सबसे ज्यादा 6,060 करोड़ रुपए मिले हैं।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस की ‘नारी न्याय गारंटी’ का ऐलान, महिलाओं को 1 लाख सलाना और….

लिस्ट में दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (1,609 करोड़) और तीसरे पर कांग्रेस (Congress) पार्टी (1,421 करोड़) है। हालांकि किस कंपनी ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है, इसका लिस्ट में जिक्र नहीं किया गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की हैं। एक लिस्ट में बॉन्ड (electoral bond) खरीदने वालों की जानकारी है।

चुनावी बॉन्ड (electoral bond) इनकैश कराने वाली पार्टियों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, AIADMK, बीआरएस, शिवसेना, TDP, YSR कांग्रेस, डीएमके, JDS, एनसीपी, जेडीयू और राजद भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को 15 मार्च तक डेटा सार्वजनिक करने का आदेश दिया था। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 12 मार्च 2024 को सुप्रीम कोर्ट में डेटा सबमिट किया था। कोर्ट के निर्देश पर SBI ने चुनाव आयोग को बॉन्ड (electoral bond) से जुड़ी जानकारी दी थी।

सबसे बड़ा (electoral bond) चुनावी चंदा फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेस ने दिया है। कंपनी सिक्किम, नगालैंड (Nagaland) और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में लॉटरी के टिकट बेचती है। इसे लॉटरी किंग मार्टिन सेंटियागो चलाते हैं। उन्होंने 1,368 करोड़ रुपए का चंदा 21 अक्टूबर 2020 से जनवरी 24 के बीच दिया है। दिसंबर 2021 में ED ने कंपनी की 19.6 करोड़ की प्रॉपर्टी (properties) अटैच की थी। 2019 में IT ने मार्टिन (Martin) के देश भर के 70 ठिकानों पर छापा भी मारा था।

Tag: #nextindiatimes #ElectionCommission #congress #electoralbond

RELATED ARTICLE

close button