28.2 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला पदभार

नई दिल्ली। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। दोनों चुनाव आयुक्तों (Election Commissioner) का स्वागत मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया। पूर्व नौकरशाहों को गुरुवार को चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें-उम्मीदवारों की सूची आते ही TMC में रार शुरू, सयंतिका बनर्जी ने दिया इस्तीफा

आयोग में दोनों ही पद (Election Commissioner) हाल ही में अरुण गोयल (Arun Goyal) के इस्तीफा देने और अनूप चंद पांडेय के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के चलते खाली हो गए थे। सुखविंदर संधू, पंजाब मूल के हैं और उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं और गृह मंत्रालय में तैनात रह चुके हैं। धारा 370 पर फैसले के वक्त गृह मंत्रालय में तैनात थे। सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं।

केरल कैडर के पूर्व आइएएस ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) का नाता यूपी से है। वो आगरा विजयनगर (Vijaynagar) के रहने वाले हैं। गैलाना रोड पर श्रीराम सेंटेनियल स्कूल उनके पिता डा. सुबोध गुप्ता चलाते हैं। छोटे भाई मनीष कुमार आगरा में उपायुक्त कस्टम एंड एक्साइज रह चुके हैं। इनकी बेटी मेधा रूपम आइएएस टापर (IAS topper) रही हैं। छोटी बेटी भी आईएएस (IAS) है।

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय ज्ञानेश (Gyanesh Kumar) गृह मंत्रालय में सचिव थे। फिलहाल वो श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में सरकार के प्रतिनिधि हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के एलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में अब इसका कभी भी एलान हो सकता है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है उसके तहत 16 या 17 मार्च को इसका एलान किया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #LokSabhaelection #GyaneshKumar #ElectionCommissioner

RELATED ARTICLE

close button