25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बदला निर्णय, की लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पवन सिंह ने आसनसोल (Asansol) सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। तब उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था। दरअसल पवन सिंह बिहार से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानें क्या है वजह

आज उन्होंने यू टर्न लिया और खुद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ने की घोषणा कर दी। इसकी जानकारी पवन सिंह (Pawan Singh) ने सोशल मीडिया के जरिए दी। हालांकि पवन सिंह कहां से और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर उनकी ओर से अभी तक को आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। भोजपुरी स्टार (Pawan Singh) ने एक्स (X) पर कहा, ‘मैं अपने समाज, जनता, जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।’

बता दें कि बीजेपी (BJP) ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें पवन सिंह (Pawan Singh) का भी नाम शामिल था। अब ऐसी चर्चा है कि सीएए लागू होने के बाद उन्होंने आसनसोल (Asansol) से लड़ने का फैसला किया है। यह भी चर्चा हो रही है कि वे बिहार की आरा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। अब देखना है यह है कि बीजेपी (BJP) की दूसरी सूची में उनका नाम फिर से घोषित होता है। या फिर वे आसनसोल से ही लड़ते हैं।

गौरतलब है कि टीएमसी ने आसनसोल से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को रिपीट किया है। पवन सिंह (Pawan Singh) के यू टर्न लेने से अब आसनसोल (Asansol) में शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला पवन सिंह (Pawan Singh) से होगा। बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में उन्होंने अपनी बात बता दी थी। वहीं उन्होंने कल मंगल पांडे से भी मुलाकात की थी।

Tag: #nextindiatimes #PawanSingh #loksabhaelection

RELATED ARTICLE

close button