कानपुर। प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinders) रखकर पलटाने के षड्यंत्र की जांच पड़ताल तेज हो गई है। पुलिस (police) की आठ टीमें अब घटनास्थल से करीब एक किमी के दायरे में आ रहे पांच गांव (villages) में घर घर जाकर तलाशी लेगी, जिससे अगर कोई अपत्तिजनक वस्तु हो तो उसका पता चल सके।
यह भी पढ़ें-कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखा था गैस सिलेंडर और…
कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को पलटाने के षड्यंत्र से पर्दाफाश करने के लिए शिवराजपुर, चौबेपुर (Chaubepur) और बिल्हौर थाने के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई, जो जनपद के बाहर जाकर छापेमारी (raid) और सबूत जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सर्विलांस (surveillance) और स्वाट टीम भी लगाई गई हैं।

जानकारी के मुताबिक एजेंसियों ने अब तक 219 सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) से फुटेज जुटाए हैं, 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। साथ ही 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मंगलवार को अधिकारी ने क्राइम ब्रांच (crime branch) और अलग-अलग थानों की आठ टीमें बनाई हैं। हर टीम में छह-छह पुलिस कर्मी रहेंगे। ये आठ टीमें घटनास्थल से करीब एक किमी के दायरे में आने वाले मुड़ेरी, कंठी निवादा, सेन निवादा, हाईवे पार दरिया निवादा और सिकरामऊ गांव आ रहे हैं।
(Kalindi Express) मामले की छानबीन के लिए चारों दिशाओं में पुलिस (police) की दो दो टीमें पहुंचीं और खेत, झाड़ियां और गांव में घर घर तलाशी शुरू कर रही है। तलाशी का उद्देश्य षड्यंत्र करने वालों ने कहीं आसपास किसी के घर या खेत-झाड़ियों में कोई विस्फोटक (explosive) या अपत्तिजनक वस्तु छिपाई हो तो उसका पता चल सके।
Tag: #nextindiatimes #KalindiExpress #police