हरियाणा। हरियाणा (Haryana) के करनाल में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी (goods train) के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा तरावड़ी में रेलवे ट्रैक (Railway track) पर हुआ। रेलवे ट्रैक (Railway track) पर चलती मालगाड़ी के 8 कंटेनर गिर गए। हादसे के बाद दोनों तरफ की ट्रेनों को रूकवा दिया गया है। पुलिस और रेलवे विभाग (Railway Department) की टीम मौके पर पहुंची हुई।
यह भी पढ़ें-कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद ट्रेन सेवाएं हुई बहाल, रेलवे पर भड़कीं ममता
इस हादसे से रेलवे ट्रैक (Railway track) और बिजली के खंभे बाधित हुए हैं। करनाल के तरावड़ी में रेलवे विभाग की टीम ने बाधित हुए ट्रैक (Railway track) को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। अभी सभी ट्रेनों को जाखल रूट से भेजा जा रहा है। कुछ ट्रेनें मेरठ रूट पर भी डायवर्ट की गई है। जानकारी के अनुसार ये हादसा (accident) आज सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ है। जब चलती मालगाड़ी (goods train) से एक के बाद एक कंटेनर गिरने लगे।
ट्रेन के (goods train) के लोको पायलट को करीब डेढ़ किलोमीटर बाद इस हादसे का पता चला। इस दौरान रेलवे ट्रैक (Railway track) के दोनों तरफ कंटेनरों ने बिजली के तार भी तोड़ दिए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे (accident) की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए।
फिलहाल रेलवे की टीम ट्रैक (Railway track) को बहाल करने में जुटी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चलती मालगाड़ी (goods train) से कंटेनर कैसे नीचे गिरे। रेलवे की ओर से इस हादसे के कारण पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22429), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497) को रद कर दिया गया है, जबकि नई दिल्ली अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029) और आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) को वाया शाकुर बस्ती, जाखल, धुरी से रवाना की गई।
Tag: #nextindiatimes #goodstrain #Railwaytrack