24.8 C
Lucknow
Friday, February 21, 2025

पाकिस्तान में 7 पंजाबियों की हत्या, पहले पहचान पूछी फिर गोलियों से भूना

पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में लाहौर जा रही एक बस (bus) में अज्ञात हमलावरों ने सात यात्रियों की हत्या कर दी। यह हमला बरखान जिले में हुआ। अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटा बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत अलगाववादी विद्रोहियों और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच दशकों पुराने युद्ध का मैदान बना हुआ है। अलगाववादी अधिक स्वायत्तता और क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों में हिस्सा चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-कश्मीर के शोपियां में प्रेशर कुकर IED बरामद, बंद किए गए रास्ते

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डिप्टी कमिश्नर वकार खुर्शीद आलम ने कहा कि करीब 40 हथियारबंद लोगों के एक समूह ने कई बसों और वाहनों को रोका, राष्ट्रीय पहचान पत्र चेक किए और फिर बस (bus) से सात यात्रियों को उतारकर गोली मार दी। अधिकारी ने कहा कि मारे गए सभी सात लोग मध्य पंजाब प्रांत के थे। क्षेत्र के सहायक आयुक्त खादिम हुसैन ने कहा कि हत्याएं पंजाब के दक्षिणी शहर डेरा गाजा खान को बरखान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और हत्याओं के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। इससे पहले शुक्रवार को कोयला खनिकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में करीब 11 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।

पिछले अगस्त में, अलगाववादी आतंकवादियों ने पाकिस्तान (Pakistan) में कई हमले किए, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए। हमलों में पुलिस स्टेशन, बुनियादी ढांचे और नागरिक शामिल थे। इसमें बलूचिस्तान (Pakistan) में एक राजमार्ग पर हमला भी शामिल है, जिसमें बंदूकधारियों ने कम से कम 23 लोगों को जबरन उनके वाहनों से उतारकर उनकी पहचान की जांच करने के बाद मार डाला।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #Balochistan

RELATED ARTICLE

close button