महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में मुंबई के पास लोनावला (Lonavala) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल छुट्टियां (holidays) मनाने लोनावला (Lonavala) पहुंचे एक ही परिवार के सात सदस्य झरने के तेज बहाव में बह गए। यह झरना (waterfall) भूसी डैम के पीछे एक पहाड़ी पर बना हुआ था। उनमें से केवल दो सदस्य ही तैरकर वापस आने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टक्कर के बाद हवा में उछलीं कारें और…
तीन के शव रविवार को बरामद कर लिए गए थे लेकिन अन्य दो सदस्यों की तलाश अगले दिन यानी की सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को तलाशी के दौरान एक और शव बरामद किया गया। इसी के साथ इस हादसे (accident) में मरने वालों मकी संख्या चार हो गई है। फिलहाल एक की तलाश जारी है। सात लोगों का ये परिवार मुंबई से सिर्फ 80 किमी दूर हिल स्टेशन (waterfall) पर छुट्टियां (holidays) मना रहा था।
मॉनसून (monsoon) के दौरान इस पहाड़ी शहर में आने वाले सैकड़ों पर्यटकों की तरह परिवार रविवार दोपहर भूशी बांध (Bhushi dam) के बैकवाटर के पास झरने (waterfall) पर पिकनिक मनाने गया था। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण बांध ओवरफ्लो हो गया, जिससे झरने (waterfall) में पानी का अचानक प्रवाह बढ़ गया। इसका वीडियो भी सामने आया है जब परिवार के अंतिम क्षणों के भयानक दृश्यों में वे तेज झरने (waterfall) के बीच में एक चट्टान पर एक-दूसरे को कसकर पकड़े हुए थे और इस उम्मीद में थे कि किसी तरह वापस जमीन पर पहुंच जाएं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि सभी का बैलेंस नहीं बन पाया और वो बह गए।
वे मदद के लिए चीख रहे थे चिल्ला रहे थे लेकिन उस समय उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। अन्य पर्यटक भी किनारे पर इकट्ठे हो गए और मदद के लिए पुकारने लगे लेकिन पानी (waterfall) के तेज बहाव के कारण किसी के लिए भी उन्हें बचाने के लिए कूदना असंभव हो गया। घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। हादसे (accident) के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। रस्सियों और ट्रैकिंग गियर से जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू की गई।
Tag: #nextindiatimes #waterfall #monsoon #Lonavala