37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

राजकोट TRP गेमिंग जोन अग्निकांड में अब तक 7 अधिकारी निलंबित

डेस्क। राजकोट TRP गेम जोन (TRP Game Zone) हादसे की सुनवाई करते हुए गुजरात हाईकार्ट ने राजकोट महानगरपालिका प्रशासन को जमकर फटकर लगाई। कोर्ट ने कहा- बच्चों समेत 28 लोगों की मौत के बाद आपको अब पता चल रहा है कि शहर में दो गेमिंग जोन (TRP Game Zone) बिना परमिशन के चल रहे हैं। क्या आप अंधे हो गए हैं, या फिर सो रहे हैं?

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की लगाई गुहार

दरअसल राजकोट का टीआरपी गेम जोन (TRP Game Zone) 28 लोगों की मौत का कारण बना। शनिवार शाम को हुई इस दुर्घटना के चलते फायर विभाग (fire department) ने भी मेजर कोल जाहिर किया था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार (government) ने भी जिम्मेदारों को नहीं बख्शा जाएगा यह निवेदन भी किया था। खुद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने घटना स्थल का दौरा किया और पूरी घटना की जांच के लिए SIT गठित कर दी। SIT की टीम राजकोट में डेरा डाले हुए है।

दूसरी ओर राज्य सरकार (government) ने इस मामले के लिए जिम्मेदार 7 सरकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। आग दुर्घटना के संबंध में राज्य सरकार ने पुलिस, नगर निगम और सड़क निर्माण विभाग और राजकोट नगर निगम के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के स्टेशन अधिकारी रोहित विगोरा समेत 7 अधिकारियों को आवश्यक अनुमोदन के बिना इस गेम ज़ोन (TRP Game Zone) को शुरू करने की अनुमति देने एवम अन्य सेफ्टी मेज़र्स के प्रति घोर लापरवाही बरतने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराकर निलंबित किया है। तमाम अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

उधर राजकोट के TRP गेम जोन (TRP Game Zone) में 25 मई की शाम को हुए हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में शाम 5.33 मिनट पर गेम जोन के एक हिस्से में वेल्डिंग का काम होता दिख रहा है। इसी से निकलने वाली चिनगारी थोड़ी देर में भड़क जाती है। जिसे वहां मौजूद कर्मचारी बुझाने की कोशिश करते हैं।

Tag: #nextindiatimes #TRPGameZone #CCTV

RELATED ARTICLE

close button