26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में दबोचा गया 5वां आरोपी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल को हुए फायरिंग (firing) मामले में अब पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है। हालांकि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें-सलमान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी ने की पुलिस कस्टडी में आत्महत्या

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) फायरिंग (firing) मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने राजस्थान (Rajasthan) से 5वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी। चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत (custody) की मांग की जाएगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) के घर फायरिंग मामले के आरोपी मोहम्मद चौधरी ने दोनों शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत (custody) की मांग की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) के घर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी (custody) में आत्महत्या कर ली थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले आरोपी अनुज थापन के परिवार ने उसकी मौत की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराए जाने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #custody #CBI

RELATED ARTICLE

close button