टेक्नोलॉजी डेस्क। Motorola ने भारत में अपनी G सीरीज के तहत एक और नया किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल कंपनी ने इस बार Moto G86 Power के नाम से अपना नया फोन पेश किया है जिसमें आपको मीडियाटेक चिपसेट, 1.5K OLED डिस्प्ले, ट्रिपल-कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola के इस डिवाइस में आपको 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले मिल रहा है जिसके साथ क्रिस्प 1.5K रेजोल्यूशन और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। दिन में तो यह डिस्प्ले काफी ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस दे सकती है क्योंकि इसमें आपको 4,500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल रहा है।
Motorola फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतर है। डिवाइस में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो डेली यूज के लिए परफेक्ट ऑप्शन लग रहा है। इसके अलावा डिवाइस में आपको एंड्रॉइड 15 बेस्ड हैलो UI मिल रहा है, जिसमें मोटो जेस्चर, फैमिली स्पेस और स्मार्ट कनेक्ट जैसे यूजफुल फीचर्स भी हैं।

मोटो जी86 पावर 5G पैनटोन कॉस्मिक स्काई, पैनटोन गोल्डन साइप्रस और पैनटोन स्पेलबाउंड कलर ऑप्शन में आता है और इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। हालांकि आप बैंक ऑफर के साथ इस फोन को सिर्फ 16,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं। कंपनी चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर 1000 रुपये की छूट या एक्सचेंज पर 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दे रही है।
Tag: #nextindiatimes #Motorola #MotoG86Power