28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

बिहार के पूर्व मंत्री समेत 5 गिरफ्तार, गाड़ी से मिला हथियारों का जखीरा

Print Friendly, PDF & Email

बक्सर। बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) में हथियार के बल पर विवाद सुलझाने आये एक पूर्व विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिहार (Bihar) के पूर्व मंत्री सह राजपुर के पूर्व विधायक छेदी राम (Chhedi Ram) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ पूर्व मुखिया संजय राम समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें-बिहार के राघोपुर में पीपा पुल से टकराई नाव, मच गई चीख-पुकार

बक्सर (Buxar) पुलिस ने पूर्व मंत्री को उनके चार अन्य सहयोगियों के साथ राजपुर के बसंतपुर छावनी से अरेस्ट किया है। उनके पास से दो राइफल और 57 कारतूस के अलावा एक खोखा और एक स्कॉर्पियो (Scorpio) को भी पुलिस (Police) ने जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक बक्सर (Buxar) पुलिस ने जमीन कब्जा करने के आरोप पर यह कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री छेदी राम (Chhedi Ram) अपने कुछ लोगों के साथ विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस (Police) को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। घटना की प्राथमिकी करते हुए पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही एक स्कॉर्पियो (Scorpio) पर सवार कुछ लोग भागते नजर आए। करीब 10 किमी पीछा करने के बाद स्कॉर्पियो (Scorpio) को पकड़ लिया गया। गाड़ी की तलाशी में दो राइफल और 57 कारतूस के अलावा एक खोखा बरामद किया गया। इस मामले में गाड़ी पर सवार पूर्व मंत्री सह राजपुर के पूर्व विधायक छेदी राम (Chhedi Ram), पूर्व मुखिया संजय राम के अलावा पूर्व मंत्री के दो बॉडीगार्ड समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने जब पूर्व मंत्री छेदी राम (Chhedi Ram) की गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। राजपुर थाने की पुलिस ने पूर्व मंत्री की गाड़ी से एक रायफल और 57 गोलियां बरामद की है। अंबुज चौबे ने पूर्व मंत्री के खिलाफ राजपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। पूर्व मंत्री पर हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #Buxar #police

RELATED ARTICLE

close button