30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

दिल्ली के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कई स्कूल हुए बंद

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई बड़े स्कूलों (schools) समेत 44 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी बम (bomb) से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल (email) मिला है। जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है। कई स्कूल बंद हो गए हैं। बम की धमकी के बाद फायर ब्रिगेड (fire brigade) और पुलिस को जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों पर हमला, घर छोड़कर भागे 200 परिवार

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिल्ली के कई स्कूलों (schools) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल (schools) शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि आज 40 से ज्यादा स्कूलों (schools) को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल में लिखा है कि मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा। ब्रिटिश स्कूल में बच्चे अंदर पढ़ाई कर रहे हैं और टीम ने पूरी चेकिंग कर ली है।

बीती 29 नवंबर को रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट हुआ था। जिसमें एक शख्स घायल हो गया। राजधानी में लगातार इसी तरह की धमकियां मिल रही है। पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की जांच कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #schools #delhi

RELATED ARTICLE

close button