उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूर अब खुली हवा में सांस ले रहे हैं। 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इन सभी को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है। सुरंग के भीतर जैसे ही एनडीआरएफ कर्मी घुसे, सभी मजदूरों ने खुश होकर एनडीआरएफ की जय हो के नारे लगाए।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर मंगलवार की रात जैसे ही बाहर निकले देशवासियों ने राहत की सांस ली। सुरंग से निकले कुछ श्रमिकों के चेहरों पर मुस्कान थी तो कुछ के चेहरे 17 दिन की परेशानियों के बाद थके हुए दिख रहे थे।
दोपहर करीब तीन बजे श्रमिकों के स्वागत के लिए फूल मालाएं ले जाई गयीं।
क्षेत्र में डेरा डाले चिंतित श्रमिकों के रिश्तेदार भावुक थे। कई दिन की अनिश्चितता के बाद भी वे श्रमिकों के लिए एकजुट थे। मौके पर मौजूद कई लोगों ने कहा कि वे घर वापस जाकर अब दिवाली मनाएंगे क्योंकि परिवारों पर पड़ी निराशा की छाया दूर हो गई है।
Tag: #nextindiatimes #tunnel #photos