20 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

इस्तांबुल में दो दिन से फंसे 400 भारतीय यात्री, IndiGo भेजेगा विशेष विमान

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। इस्तांबुल (Istanbul) से दिल्ली और मुंबई आने वाली दो फ्लाइट रद्द हो गई थी। इस वजह से एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री (passengers) फंस गए थे। फजीहत होने के बाद एयरलाइन (IndiGo Airlines) ने राहत विमान भेजने का फैसला किया है। इस्तांबुल एयरपोर्ट (airport) पर फंसे यात्रियों को अगले 20 घंटों के अंदर वापस लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-जेवर एयरपोर्ट पर उतरा पहला हवाई जहाज, वाटर कैनन से दी गई सलामी

एयरपोर्ट (airport) पर फंसे यात्रियों के कई वीडियो सामने आए थे जिसमें उन्होंने बदइंतजामी के आरोप लगाए थे। इस्तांबुल (Istanbul) में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अब इंडिगो (IndiGo) ने राहत विमान भेजने का फैसला किया है। पिछले दो दिन में इंडिगो की दो फ्लाइट तकनीकी कारणों से रद्द हो गई है। इस वजह से इस्तांबुल एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंस गए थे। सोशल मीडिया पर इन यात्रियों के कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें विमान कंपनी पर सुविधाएं मुहैया न कराने और सही जानकारी न देने के आरोप लगाए गए थे।

इसके बाद अब जाकर इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airlines) ने राहत एयरक्राफ्ट भेजने का फैसला किया है। इस एयरक्राफ्ट की मदद से टर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट (airport) पर फंसे सभी भारतीयों को अगले 20 घंटों के अंदर वापस लाने की तैयारी है। आपको बता दें कि पिछले दो दिन में इस्तांबुल (Istanbul) से दिल्ली और इस्तांबुल से मुंबई आने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट रद्द हो गई थी। इस दौरान न तो एयरलाइन की तरफ से यात्रियों के लिए कोई दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई गई और न ही कोई ठहरने के इंतजाम किए गए।

इस रूट की कई और उड़ानों में भी देरी हुई। टर्की रूट पर इंडिगो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करता है, जिसमें तकरीबन 500 पैसेंजर बैठ सकते हैं। एयरलाइन (IndiGo Airlines) ने एक बयान जारी कर कहा था कि फंसे हुए यात्रियों को ठहरने के लिए होटल दिए गए थे। इस्तांबुल (Istanbul) में भारतीय दूतावास ने भी कहा था कि वह विमान कंपनी के संपर्क में हैं और फंसे हुए यात्रियों को लॉन्च, ठहरने की जगह और खाना उपलब्ध कराया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Istanbul #IndiGo

RELATED ARTICLE

close button