27.1 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

एटा के केंद्रीय विद्यालय में गर्मी और उमस से 30 बच्चे बेहोश, मचा हड़कंप

Print Friendly, PDF & Email

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में उमस भरी गर्मी ने स्कूली (school) बच्चों को बेहाल कर दिया। यहां केंद्रीय विद्यालय के बच्चे (children) बीमार पड़ गए और एक-एक करके बेहोश होने लगे। आनन-फानन में सभी बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-एटा में मंदबुद्धि युवती से हैवानियत करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चों (children) की हालत खतरे से बाहर है। गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। बच्चों (children) के बीमार होने की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसएसपी केंद्रीय विद्यालय (school) पहुंच गए। जानकारी मिलने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) की प्राचार्य भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने घटना की जानकारी ली।

एटा (Etah) जिले के मलावन थाना इलाके के गांव हरचंदपुर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (school) में सुबह के वक्त प्रार्थना के लिए बच्चे इकट्ठा हुए थे। प्रार्थना होने के बाद पीटी कराई गई। इस बीच बच्चों (children) को योगा कराया गया, जिसके बाद बच्चों की सांस फूलने लगी। कई बच्चे (children) तबीयत खराब होने के बाद लेट गए। अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख विद्यालय (school) स्टाफ और टीचर घबरा गए। वह जब तक बच्चों को उठाते तब तक और अन्य बच्चे बेहोश होने लगे।

बच्चों (children) की तबीयत बिगड़ने की जानकारी विद्यालय (school) प्रबंधन (administration) ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी। तुरंत मौके पर एंबुलेंस भेजी गई। बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। सीएमओ के मुताबिक बच्चों (children) की तबीयत गर्मी की वजह से बिगड़ी है। बच्चे खतरे से बाहर हैं।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #children #school #etah

RELATED ARTICLE

close button