बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के बछवाड़ा थाना क्षेत्र (police station) में बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर धारदार हथियार (weapons) से हमला (attack) कर दिया। इस हमले (attack) में तीन की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-बेटी की डोली से पहले उठी अर्थी, प्रेमिका के पिता को उतारा मौत के घाट
उधर तीन लोगों की हत्या (murder) की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे (police department) में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात संजीव सिंह अपने पूरे परिवार के साथ सो रहे थे। तभी अपराधी किसी तरह घर में घुस आए और उन पर हमला (attack) कर दिया। इस घटना में संजीव सिंह और उनकी पत्नी संजीता देवी और उनकी एक बेटी की मौत हो गई। जबकि इस हमले में उनका सात साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है।

उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंची। पुलिस (police) के अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों ने चिरंजीवीपुर गांव में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। घटना के वक्त पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घर में सो रहे थे। अपराधियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला (attack) कर उनका गला रेत दिया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उन पर तेजाब (acid) भी डाल दिया।

इस घटना में पति, पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। हालांकि पुलिस (police) के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या (murder) के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोग दहशत में हैं।
Tag: #nextindiatimes #police #murder #Begusarai