20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 25वीं गिरफ्तारी, गुजरात का शख्स गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच (Crime Branch) कर रही है। इस मामले में एक और गिरफ्तारी रविवार को हुई। अभी तक इस सनसनीखेज घटना में कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज गुजरात (Gujarat) के एक व्यक्ति को महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला से गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

यह भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को भी मिली जान से मारने की धमकी, एक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जिस शख्स की गिरफ्तारी आज अकोला के बालापुर से हुई, उसकी पहचान गुजरात (Gujarat) के आनंद जिले के पेटलाद निवासी सलमानभाई इकबालभाई वोहरा के नाम से हुई है। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से आरोपी को गुजरात (Gujarat) से करीब लगभग 565 किलोमीटर दूर से गिरफ्तार किया है।

सलमानभाई इकबालभाई वोहरा की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इसने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार के भाई नरेश कुमार सिंह को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इतना ही नहीं वोहरा ने अपराध (crime) से जुड़े अन्य लोगों की भी पहले मदद की है।

जानकारी दें कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के तुरंत बाद घटना स्थल से ही उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप और हरियाणा के गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को हाल में ही में इस मामले में एक और सफलता उस वक्त मिली थी, जब बहराइच से कथित मुख्य शूटर (shooter) शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि गौतम 12 अक्टूबर से फरार था और उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया।

Tag: #nextindiatimes #BabaSiddiqui #Gujarat

RELATED ARTICLE

close button