मुंबई। नौकरी पाने के लिए मारामारी का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार ये भगदड़ जैसी हालत मुंबई के कलिना में एयर इंडिया (Air India) के ऑफिस के बाहर देखने को मिल रही है। Air India ने यूटिलिटी एजेंट के 1802 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया था। जिसमें हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स (candidates) नौकरी पाने के लिए पहुंच गए।
यह भी पढ़ें-जॉब इंटरव्यू में मची भगदड़, राहुल-अखिलेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले एक ऐसा ही वीडियो गुजरात (Gujarat) से भी वायरल हुआ था। आपको बता दें कि Air India की तरफ से ‘एयरपोर्ट लोडर’ के लिए 600 पदों जॉब वैकेंसी निकाली थी लेकिन इन 600 जॉब वैकेंसी के लिए 25,000 से अधिक आवेदन पहुंच गए। इसके बाद Air India के कर्मचारियों को इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ गई।

इस घटना के बाद इसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। मुंबई एयरपोर्ट (Airport) का ये दृश्य देश में बेरोजगारी (unemployment) की स्थिति को समझने के लिए बिलकुल सटीक है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई एयरपोर्ट (Airport) पर Air India के फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए हजारों की संख्या में आवेदक (candidates) एक-दूसरे के साथ कैसे धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रत्येक फ्लाईट (flight) का सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम 5 से 6 लोडरों की जरूरत होती है। लोडरों की सैलरी 20 हजार से 25 हजार रुपये तक होती है लेकिन ज्यादातर ओवरटाइम भत्ते के उनकी सैलरी 30 हजार तक पहुंच जाती है। नौकरी के लिए शैक्षिक मानदंड बुनियादी हैं लेकिन उम्मीदवार (candidates) को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #AirIndia #Airport #candidates