20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

सुबह 11 बजे तक 25.76% वोटिंग, यूपी के बस्ती में मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। आज छठे चरण (sixth phase) में 8 राज्यों में मतदान (voting) हो रहा है। सुबह सात बजे से वोटिंग (voting) की प्रक्रिया जारी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। उधर मतदान (voting) को लेकर लोगों में काभी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-छठे चरण के लिए मतदान जारी, जानें अब तक का वोटिंग प्रतिशत

इस बीच सुबह 11 बजे तक के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। छठे चरण (sixth phase) में अब तक 25.76 फीसदी वोटिंग (voting) हो चुकी है। दिल्ली और बिहार से ज्यादा यूपी में वोटिंग हुई है। हालांकि भीषण गर्मी की वजह से मतदाता (voters) घरों से निकलने में कतरा रहे है। बस्ती में मतदान (voting) केंद्रों पर सन्नाटा देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि शनिवार सुबह सात बजे से ही मतदान (voting) केंद्रों पर भीड़ देखने को मिलने लगी थी। उस समय पारा (temperature) 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था। लोग चाह रहे थे कड़ी धूप से बचकर पहले मतदान (voting) कर लिया जाए। इसलिए बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय निकले। अब धीरे-धीरे धूप और गर्मी (heat) बढ़ती जा रही है तो लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

ये है वोटिंग प्रतिशत:

पश्चिम बंगाल 36.88

बिहार 23.67

हरियाणा 22.9

जम्मू-कश्मीर 23.11

उत्तर प्रदेश 27.06

झारखंड 27.80

दिल्ली 21.69

ओडिशा 21.30

Tag: #nextindiatimes #voting #basti #election

RELATED ARTICLE

close button