29 C
Lucknow
Wednesday, July 3, 2024

यूपी में 20 IAS अधिकारियों के तबादले, 12 जिलों के डीएम भी बदले गए

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर कई बड़े बदलाव किए हैं। योगी सरकार के अब 20 IAS अफसरों के तबादले (transfer) कर दिए गए। जबकि 12 जिलों के डीएम (DM) बदल डाले। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) को लखीमपुर खीरी का डीएम (DM) बनाया गया है।

यह भी पढ़े-यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, बदले गए लखनऊ-प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर

सीतापुर के जिलाधिकारी (DM) अनुज सिंह को मुरादाबाद (Moradabad) का डीएम बनाया गया है। इसी तरह चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को सीतापुर भेजा गया है। उन्हें सीतापुर का डीएम बनाया गया। जबकि बांदा (Banda) की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का डीएम (DM) बनाया गया है। आयुष विभाग में विशेष सचिव नागेंद्र प्रताप को बांदा का डीएम (DM) बनाया गया है। जबकि मेधा रूपम एसीओ ग्रेटर नोएडा को डीएम कासगंज, मनीष बंसल डीएम संभल को डीएम सहारनपुर, राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास को डीएम संभल बनाया गया है।

इसके अलावा विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन तथा एआईजी पंजीयन रवीश गुप्ता को बस्ती का डीएम (DM) बनाया गया है। साथ ही अजय द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती (Shravasti) बनाया गया है। वह अभी तक विशेष सचिव एपीसी शाखा के पद पर तैनात थे। 2015 बैच के मधुसूदन हुल्गी को एसपीडी सर्व शिक्षा अभियान से डीएम (DM) कौशाम्बी, शिव शरण अप्पा जीएस को नगर आयुक्त कानपुर (Kanpur) से डीएम चित्रकूट, आशीष कुमार को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सहारनपुर (Saharanpur) से डीएम हाथरस बनाया गया है।

बस्ती के डीएम (DM) पद पर तैनात आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टांप व एआईजी रजिस्ट्रेशन के पद पर भेजा गया है। मुरादाबाद (Moradabad) के डीएम (DM) रहे मानवेंद्र सिंह को प्रभारी महानिदेशक आयुष के पद पर भेजा गया है। जबकि आईएएस सुधा वर्मा, डॉ. दिनेश चंद्र, महेंद्र कुमार, कृतिका शर्मा, राजेश कुमार राय व अर्चना वर्मा को विभिन्न विभागों में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #DM #transfer #uttarpradesh

RELATED ARTICLE