26 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

कवर्धा में एक साथ जली 19 चिताएं, सिहर उठा पूरा गांव

Print Friendly, PDF & Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के कुकदुर थाना क्षेत्र में मजदूरों (laborers) से भरा अनियंत्रित पिकअप वाहन के खाई में गिरने (accident) के 19 लोगों की मौत गई। मरने वालों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। ये सभी मजदूर (laborers) तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ-बिजनौर रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

हादसे (accident) में 7 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले 19 लोगों के शवों का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 17 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, दो महिलाओं के शवों का उनके ससुराल में ही अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सुबह जब सेमरहा गांव (Semraha village) से एक साथ 17 मजदूरों (laborers) की शव यात्रा निकली तो पूरा गांव स्तब्ध रह गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी।

अंतिम संस्कार में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस हादसे (accident) पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने गहरा दुख जताया है। गौरतलब है कि कवर्धा (Kawardha) जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी में सोमवार दोपहर हुए पिकअप हादसे (accident) में राष्ट्रपति की गोद ली हुई बैगा जनजाति के 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 12 लोगों ने पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई। सभी मृतक सेमरहा गांव (Semraha village) के रहने वाले थे, जो तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए पिकअप से जंगल गए थे। ऐसे कई लोग हैं जो एक ही परिवार के थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे (accident) के वक्त पिकअप वाहन की रफ्तार तेज थी और वाहन के नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे (accident) के वक्त गाड़ी नेउर और रुक्मीदादर के बीच से गुजर रही थी। घटना स्थल सुदूर जंगल और पहाड़ी इलाके में पड़ता है। बंजारी घाटी में मोड़ के पास नई सड़क पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे पुरानी सड़क पर जा गिरा।

Tag: #nextindiatimes #accident #Kawardha

RELATED ARTICLE

close button