25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले 19 आरोपी गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Hospital) में भीड़ ने कुछ कमरों और 18 विभागों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में तोड़फोड़ के मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।

यह भी पढ़ें-आरजी कर अस्पताल में गुंडों का हमला, तोड़फोड़ व डॉक्टरों से की मारपीट

इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया (social media) फीडबैक के जरिए हुई है। कल पुलिस ने अस्पताल (RG Kar Hospital) में उपकरणों को नुकसान पहुंचाने में कथित रूप से शामिल संदिग्धों की तस्वीरें साझा कीं थी। कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट किया था, “जानकारी चाहिए: जो कोई भी नीचे दी गई तस्वीरों में लाल घेरे में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान करने में मदद कर सकता है, उनसे अनुरोध है कि वे सीधे हमसे या अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन (police station) के माध्यम से ऐसा करें।”

उन्होंने बैरिकेड्स पर हमला करते हुए देखे गए उपद्रवियों की पहचान करने में मदद मांगते हुए एक वीडियो भी साझा किया था। स्वास्थ्य विभाग (health department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की रात में आपातकक्ष (emergency), कर्मचारियों के कक्षों और औषधि भंडार में भारी तोड़फोड़ की गई थी। उन्होंने बताया कि लगभग सभी सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) भी तोड़ दिये गये थे।

उन्होंने बताया कि उस सेमिनार हॉल (seminar hall) के एक हिस्से में भी तोड़फोड़ की गई तथा दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिये गये जहां एक महिला डॉक्टर (doctor) के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था तथा उसकी हत्या कर दी गई थी। आधी रात के आसपास प्रदर्शनकारियों के रूप में लगभग 40 लोगों का एक समूह अस्पताल (RG Kar Hospital) में घुसा तथा आपातकालीन विभाग, नर्सिंग स्टेशन और दवा की दुकान में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरों (CCTV camera) को भी नुकसान पहुंचाया।

Tag: #nextindiatimes #CCTV #RGKarHospital #Kolkata

RELATED ARTICLE

close button