अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को नए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत अहमदाबाद में 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता प्रदान की। इस दौरान सीएए (CAA) का ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘करोड़ों भारतीय धर्म के आधार पर विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सामना किए गए मुद्दों को नहीं भूल सकते।’
यह भी पढ़ें-CAA पर भारत ने अमेरिका को सुना दी खरी-खोटी, जानें क्या कहा
इस अवसर पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सरकार पड़ोसी देशों के हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों सहित उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता (citizenship) प्रदान करने के लिए दृढ़ है और उन्होंने कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाले भारत गुट की तुष्टिकरण की राजनीति की भी आलोचना की।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘मैं उन परिवारों को बधाई देता हूं जिन्हें नागरिकता मिली। मुझे और भी खुशी है कि यह गुजरात में हो रहा है। सीएए (CAA) लोगों को उनके अधिकार और न्याय देने की एक पहल है। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने 2014 तक कभी लोगों को उनका अधिकार नहीं दिया। लाखों-करोड़ों लोग अपने अधिकारों के लिए इंतजार करते रहे लेकिन इंडिया ब्लॉक के तहत उन्हें कभी न्याय नहीं मिला।’

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए हमारे लोगों को नागरिकता (CAA) नहीं दी। हमारा इतिहास इसे सदैव याद रखेगा। इन लोगों का क्या कसूर था जो अपनी संपत्ति छोड़कर अपनी बेटियों और पत्नियों को बचाने के लिए यहां आये थे? कानून इन लोगों की सुरक्षा के लिए है। इस कानून से करोड़ों हिंदू, जैन और सिखों को न्याय मिलेगा।
Tag: #nextindiatimes #CAA #AmitShah