नई दिल्ली। नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi railway station) पर प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) जाने के लिए यात्रियों की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ में 10 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हुई है। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। भगदड़ में घायल हुए लोगों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की नई स्पेशल ट्रेन की घोषणा
स्टेशन (New Delhi railway station) पर आरपीएफ के अलावा एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। रेलवे ने घटना पर एक रिपोर्ट दी है। इसमें प्रयागराज के लिए 16 नंबर से स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद भगदड़ मचने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर भी प्रयागराज एक्सप्रेस आने वाली थी। वहीं, 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर पर बिहार के लिए आने वाली ट्रेन देरी से थी।
इस बीच भीड़ को बढ़ता देख 16 नंबर से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट कर दी गई। ऐसे में 14 नंबर पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार करने वाले लोग प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ बढ़ने लगी। इस वजह से सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई। रेलवे (New Delhi railway station) ने मुआवजा का ऐलान किया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi railway station) हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा जबकि गंभीर घायलों को 2.5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। सामान्य घायल को 1लाख रुपये दिए जाएंगे। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
Tag: #nextindiatimes #NewDelhirailwaystation #Mahakumbh