मुंबई। लापता लेडीज (Laapataa Ladies) से चर्चाओं में आईं अभिनेत्री नितांशी गोयल (Nitanshi Goyal) ने कान में अपना डेब्यू किया है। वो सिर्फ 17 साल की उम्र में कान (Cannes Film Festival) की रेड कार्पेट पर पहुंची हैं। इसके साथ ही वो सिर्फ 17 साल की उम्र में कान के रेड कार्पेट पर उतरने वाली पहली बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री भी बन गईं। ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में नीतांशी का लुक काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल
सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। लापता लेडीज (Laapataa Ladies) उनकी करियर-डिफाइनिंग फिल्म रही, जिसने उन्हें IIFA बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिलाया। नितांशी गोयल (Nitanshi Goyal) का जन्म 12 जून 2007 को नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार काम किया है।
नितांशी (Nitanshi Goyal) की मेहनत और टैलेंट ने उन्हें खूब दौलत और शोहरत दिलाई है। सिनेमाकरी के मुताबिक, 2024 तक उनकी अनुमानित नेट वर्थ (Nitanshi Goel Net Worth) ₹5-6 करोड़ है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से आता है। नितांशी ने 2015 में मिस पैंटालून्स जूनियर फैशन आइकन का खिताब जीतकर अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया।

नितांशी (Nitanshi Goyal) की एक्टिंग स्किल, मेहनत और लगन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे बॉलीवुड (Bollywood) की अगली बड़ी स्टार बन सकती हैं। वे युवा पीढ़ी की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, वे डिजिटल स्टार भी बन चुकी हैं। आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी वे बड़ी भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।
Tag: #nextindiatimes #NitanshiGoyal #CannesFilmFestival2025