जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक व्यक्ति सहित 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर (sub-inspectors) को सोमवार को हिरासत में लिया। सभी पर अनुचित साधनों (paper leak) का उपयोग करके 2021 में परीक्षा पास करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, हटाई गई भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष
सम्भवतः यह पहला मामला है, जिसमें पेपर लीक (paper leak) का खुलासा लिखित परीक्षा ही नहीं फिजिकल, इंटरव्यू और परिणाम जारी होने के बाद हुआ है। जयपुर के ही एक स्कूल से पेपर लीक (paper leak) का खुलासा होने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने रविवार को एफआईआर दर्ज की और ट्रेनिंग ले रहे 15 थानेदारों को हिरासत में ले लिया तथा तीन की तलाश जारी है। हिरासत में लिए आरोपियों में से 9 पुरुष व 6 महिला थानेदार हैं।
एसओजी (SOG) ने सुबह 10.45 बजे राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे टॉपर नरेश खिलेरी सहित 12 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को क्लास से हिरासत में लिया।अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर (sub-inspectors) भर्ती परीक्षा 2020 सवालों के घेरे में है। साल 2021 में आयोजित परीक्षा को लेकर पेपर लीक (paper leak) की बात सामने आई है। उधर, आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि एसओजी की जांच किन बिंदुओं पर चल रही है, यह वही बता सकते हैं। आयोग स्तर से कोई जानकारी ली जाएगी तो भिजवाई जाएगी। कोई भी टिप्पणी अनुचित होगी।
पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की एक टीम राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) अकादमी पहुंची और वहां ट्रेनिंग ले रहे संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा ‘नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक (paper leak) की घटनाओं को नियंत्रित किया जा रहा है। पेपर लीक रोकने के लिए गठित एसआईटी को मिली बड़ी सफलता।’
Tag: #nextindiatimes #SOG #paperleak #rajasthan #police