17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Print Friendly, PDF & Email

बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु के 15 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को ई-मेल के जरिए दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं।स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी से जुड़ी 32 साल पुरानी याचिकाओं पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

पुलिस ने स्कूलों से स्टूडेंट्स को बाहर निकाला और तलाशी शुरू की। मौके पर बम डिफ्यूजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और एंटी सबोटाज टीम भी पहुंची। हालांकि, अभी तक कुछ नहीं मिला है। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि सभी स्कूल शहर के अलग-अलग हिस्सों में हैं। पूरे शहर में अलर्ट है। बम की सूचना पर पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए आ गए थे। इससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

घटना की सूचना के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार एक स्कूल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने कहा- मैंने टीवी पर स्कूल में बम की खबर देखी तो घबरा गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें कुछ मेरे घर के पास हैं। पुलिस ने मुझे ई-मेल दिखाया है। यह फर्जी लग रहा है। कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा किया होगा। हम 24 घंटे में उन्हें पकड़ लेंगे। साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय है। चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए।

फिलहाल स्कूलों में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ सुरक्षित हैं। पुलिस के मुताबिक, 8 अप्रैल 2022 में बेंगलुरु के सात स्कूलों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन यह सिर्फ अफवाह निकली। इसी तरह दिल्ली में भी इस साल अब तक चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Tag: #nextindiatimes #bengluru #schools #bombattack

RELATED ARTICLE

close button