नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई म्यूजियम (Museum) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच में जुट गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली के रेलवे म्यूजियम (Railway Museum) समेत 10-15 म्यूजियम (Museum) को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें-भारत से चुराई गई 500 साल पुरानी मूर्ति वापस करेगी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
फ़िलहाल धमकी मिलने के बाद पुलिस (Delhi Police) ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के रेलवे म्यूजियम (Railway Museum) समेत 10-15 म्यूजियम (Museum) को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे म्यूजियम (Museum) समेत सभी 10 से 15 म्यूजियमों को यह धमकी मंगलवार को मिली थी। ईमेल के जरिए म्यूजियम (Museum) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सर्च ऑपरेशन (search operation) के बाद पुलिस ने सभी को हॉक्स कॉल (फर्जी धमकी) करार दिया है। गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली-एनसीआर (Delhi) के 200 से ज्यादा स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली थी। कई अस्पताल, एयरपोर्ट, यहां तक कि गृह मंत्रालय को भी धमकी भरे ईमले मिले थे।
हालांकि जांच के बाद सभी धमकियां (threats) फर्जी निकलीं। लेकिन अभी तक ईमेल भेजने वाले के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। जांच एजेंसियां आरोपी तक पहुंचने में जुटी हुईं हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली (Delhi) से 100 से ज्यादा स्कूलों और कई अस्पतालों को भी बम की धमकी से संबंधित ईमेल मिला था।
Tag: #nextindiatimes #Delhi #Museum