लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Constable) की 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा (examination) दूसरे दिन भी जारी है। योगी सरकार के सख्त निर्देश के तहत रविवार को नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए एसटीएफ (STF) और क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक कुल 122 मुन्ना भाई गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस भर्ती में सनी लियोन ने किया आवेदन, एडमिट कार्ड वायरल
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिजर्व परीक्षा राज्य के 75 जिलों के कुल 2385 परीक्षा (examination) केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पालियों में सम्पन्न होगी। सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो पालियों में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी कांस्टेबल (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा (examination) में शामिल होंगे।
योगी सरकार की परीक्षाओं (examination) को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए यूपी एसटीएफ की टीमें और क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं। सूत्रों की मानें तो शनिवार को UP Police Constable परीक्षा के पहले दिन 96 जालसाज और सॉल्वर पकड़े गए। हालांकि दूसरे दिन भी एसटीएफ (STF) और क्राइम ब्रांच की टीमें कड़ी निगरानी में जुटी हुई हैं। सॉल्वर गैंग के सबसे ज्यादा सदस्य प्रयागराज और एटा में पकड़े गए। खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कुल 122 जालसाज और सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा में करीब 15.50 लाख महिला कांस्टेबल शामिल हो रही हैं। एमपी, राजस्थान, बिहार, हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। परीक्षा में दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड से 6 लाख अभ्यर्थी (Candidates) शामिल हो रहे हैं। परीक्षा (examination) केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश। यूपी एसटीएफ नकल माफियाओं पर विशेष नजर रखती है। परीक्षा (examination) केंद्रों पर सादी वर्दी में एसटीएफ (STF) के लोग तैनात हैं। परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की निगरानी है।
Tag: #nextindiatimes #STF #UPPolice #Constable