लखनऊ। उत्तर प्रदेश में IPS और पीपीएस अफसरों के तबादले (transfer) के चंद घंटों बाद योगी सरकार ने देर रात बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला कर दिया गया। इनमें अयोध्या (Ayodhya) समेत पांच जिलों के डीएम (DM) भी शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 IAS अधिकारियों के तबादले (transfer) करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें-हार पर महामंथन: यूपी में BJP की बड़ी बैठक, 3600 प्रतिनिधि होंगे शामिल
इन तबादलों में प्रतीक्षारत निधि श्रीवास्तव को बदायूं का नया डीएम (DM) बनाया गया है। मनोज कुमार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह बदायूं डीएम (DM) का कार्यभार संभाल रहे थे। वहीं दिव्या मित्तल को देवरिया का जिलाधिकारी बनाया गया है, अखंड प्रताप सिंह को देवरिया जिलाधिकारी (DM) के पद से हटाकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ का प्रभार दिया गया है।
वहीं प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि देवीशरण उपाध्याय को प्रतीक्षा सूची में भेज दिया गया है। इसी तरह चंद्र विजय सिंह डीएम (DM) सोनभद्र को अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अयोध्या (Ayodhya) के डीएम (DM) रहे नीतीश कुमार को प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा बनाया गया है।
इसी तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह को सोनभद्र का डीएम (DM) बनाया गया है। इसी तरह लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का जिलाधिकारी बनाया गया है। औरैया की जिलाधिकारी (DM) रहीं नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन यूपी का प्रभार दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #DM #Ayodhya #transfer