31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

जलाई गई गुजरात से आई 108 फीट लंबी अगरबत्ती, महक उठी रामनगरी

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है। इसी बीच अयोध्या (Ayodhya) में गुजरात से लाई गईं 108 फीट की अगरबत्ती (stick) को जलाया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती जलाई गई।

यह भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से शुरू हुआ 7 दिनों का अनुष्ठान, जानें कब क्या होगा?

इसका वीडियो भी सामने आया है। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में आज से श्री राम लला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत वैदिक परंपराओं के अनुसार की गई है। आज प्रायश्चित पूजन एवं कर्म कुटी (यज्ञशाला) पूजन से हुआ। इस दौरान मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) में गुजरात से लाई गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती (stick) जलाई गई। यह अगरबत्ती (stick) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की मौजूदगी में जलाई गई।

गुजरात के भक्त ने राम मंदिर के लिए बनाई 108 फीट लंबी अगरबत्ती, जानें क्या  कुछ है खास

108 फिट ऊंची और 3.5 फीट चौड़ी ये अगरबत्ती (stick) पर्यावरण अनुकूल है। अगरबत्ती (stick) का वजन- 3,610 किलोग्राम है। यह करीब डेढ़ महीने (45) तक लगातार जलेगी और इसकी खुशबू कई किलोमीटर तक फैलेगी। अगरबत्ती (stick) तैयार करने वाली वडोदरा की विहा भरवाड ने बताया, 376 किलो गुग्गुलु (गोंद राल), 376 किलो नारियल के गोले, 190 किलो घी, 1,470 किलो गाय का गोबर, 420 किलो जड़ी-बूटियां मिलाकर अगरबत्ती (stick) तैयार की गई है। इसकी ऊंचाई दिल्ली के प्रतिष्ठित कुतुब मीनार से लगभग आधी है।

7 दिन बाद यानी 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अयोध्या के राम मंदिर में रामलला (Ramlala) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा अभिषेक के बाद 70 एकड़ में फैला यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए पूजा और अनुष्ठान का सिलसिला आज मंगलवार यानी 16 जनवरी से शुरू हो हो गया है, जो 22 जनवरी तक चलेगा।

Tag: #nextindiatimes #stick #Ayodhya #PMModi

RELATED ARTICLE