नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने शनिवार को कहा कि लगभग 10,000 सिविल डिफेंस वॉलंयिटर्स (CDV) अगले हफ्ते से चार महीने के लिए काम पर लौट आएंगे। इन्हें पिछले साल बस मार्शल (marshal) के पद से हटा दिया गया था। इन्हें प्रदूषण (pollution) रोकने के उपायों को लागू करने के लिए तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
उन्होंने (Atishi) कहा कि दिल्ली सरकार ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।उन्होंने कहा कि सोमवार से सीडीवी (CDV) को कॉल आउट नोटिस जारी किए जाएंगे और फिर वे मंगलवार और बुधवार को संबंधित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रजिस्ट्रेशन के दो-तीन दिनों के भीतर सीडीवी (CDV) को प्रदूषण (pollution) हॉटस्पॉट के प्रबंधन, धूल प्रदूषण और कचरा जलाने को रोकने जैसे कामों के लिए तैनात किया जाएगा।

आगे मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा कि मैं बस मार्शलों को आश्वस्त करती हूं कि आने वाले कुछ दिनों में ही बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव एलजी के पास भेजेंगे। जब तक इन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक फरवरी के महीने तक बस मार्शलों को प्रदूषण (pollution) के खिलाफ मुहीम में जोड़ा जा रहा है। सोमवार से बस मार्शलों का कॉल आउट नोटिस जारी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने आगे कहा कि मंगलवार से ये अपना रेजिस्ट्रेशन डीएम ऑफिस में कर सकते हैं। 2018 में केजरीवाल की सरकार ने डीटीसी बसों में मार्शलों की नियुक्ति की ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ ना हो और बच्चे और बुजुर्ग भी सुरक्षित सफर कर सकें। लेकिन BJP ने अप्रैल 2023 में षड्यंत्र करके 10 हजार बस मार्शलों की तनख्वाह रोक ली और फिर अक्टूबर 2023 में उन्हें नौकरी से निकाल दिया।
Tag: #nextindiatimes #Atishi #pollution