झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज (Maharani Laxmi Bai Medical College) में कल रात आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रात करीब 10:45 बजे आग भड़क गई। जिला अधिकारी (DM) अविनाश कुमार ने इस हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
इस हादसे में 16 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिला प्रशासन और मेडिकल टीम स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं।झांसी (Jhansi) के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि रात करीब 10:45 बजे NICU में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। NICU के बाहरी हिस्से में मौजूद सभी बच्चों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि अंदर मौजूद बच्चों को निकालने में मुश्किलें हुईं।

फिलहाल 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। DM ने बताया कि NICU के बाहरी हिस्से में अपेक्षाकृत कम गंभीर हालत वाले बच्चों को रखा जाता है, जबकि अंदर के हिस्से में गंभीर हालत वाले बच्चों (children) का इलाज किया जाता है। हादसे के वक्त NICU में 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे। हादसे की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आग पर काबू पाने के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया। झांसी (Jhansi) की SSP सुधा सिंह ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 बच्चों का इलाज जारी है। लखनऊ (Lucknow) में जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को घायल बच्चों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए। साथ ही इस घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Jhansi #medicalcollege