प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ में बड़ा सड़क हादसा (accident) हुआ है। यहां प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर देर रात एक बोलेरो कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 19 श्रद्धालु घायल हैं। मृतक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा के रहने वाले थे। घायल श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की नई स्पेशल ट्रेन की घोषणा
उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

इस (Prayagraj) हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दुख व्यक्त किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी (Prayagraj) हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज (Prayagraj)-मिर्जापुर हाईवे पर हुए सड़क दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति:”
Tag: #nextindiatimes #Prayagraj #CMYogi