टेक्नोलॉजी डेस्क। X (Twitter) के को-फाउंडर Jack Dorsey ने एक नया मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च कर दिया है। X को कड़ी टक्कर देने के लिए Bluesky लॉन्च करने के बाद अब Jack व्हाट्सऐप को कम्पटीशन देने के लिए ऐप लाए हैं। इस मैसेजिंग ऐप की खास बात यह है कि इसका यूज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें-Oppo लाया कलर बदलने वाला स्मार्टफोन, ठंड-गर्मी से बदलता है रंग
आपको बता दें WhatsApp और टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। वहीं Bitchat के जरिए बिना इंटरनेट के इंस्टेंट मैसेजिंग का मजा उठा पाएंगे। यह ऐप ब्लूटूथ का यूज करके बिना इंटरनेट के भी मैसेज भेज और रिसीव कर सकता है।
बता दें कि ब्लूस्काई की तरह ही बिटचैट भी एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है। इसका मतलब है कि इसका कोई केंद्रीय सर्वर नहीं है। एक्स पर एक पोस्ट में डोरसी ने कहा कि नया मैसेजिंग ऐप “ब्लूटूथ मेश नेटवर्क, रिले और स्टोर और फ़ॉरवर्ड मॉडल, मैसेज एन्क्रिप्शन मॉडल और कुछ अन्य चीजों” में उनका प्रयोग था और यह “आईआरसी वाइब्स” देता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोरेंट की तरह ही Bitchat भी डिसेंट्रलाइज्ड पीयर-टू-पीयर नेटवर्क टेक्नोलॉजी का यूज करता है। बिटचैट आस-पास के ब्लूटूथ इनेबल डिवाइस के बीच एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि आप अपने आस पास वाले ऐसे डिवाइस को ऐप के जरिए मैसेज कर सकते हैं, जिनका ब्लूटूथ ऑन है। Bitchat सीधे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को मैसेज भेजता है, नेटवर्क पर प्रत्येक डिवाइस अपने आप में एक नोड के रूप में काम करता है।
Tag: #nextindiatimes #Bitchat #Technology