उमेश पाल शूटआउट का वीडियो बनाने वाली महिला गिरफ्तार, शूटर गुलाम से था गहरा रिश्ता

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने नैनी से उस महिला को हिरासत में ले लिया है जो घटना के समय लाइव वीडियो बना रही थी। यह महिला शूटर मोहम्मद गुलाम की प्रेमिका बताई जा रही है। शूटआउट के पहले और बाद में वह लगातार गुलाम के संपर्क में बनी रही।
मोहम्मद गुलाम का महिला के घर आना-जाना लगा रहता था। गुरुवार को भी प्रेमिका से गुड्डू मुस्लिम की बात हुई थी। महिला को हिरासत में लेकर गुड्डू मुस्लिम और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। ये वही महिला है, जिसने उमेश पाल शूटआउट का लाइव वीडियो बनाया था। महिला के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक बताए जा रहे हैं। वो माधवपुर पट्टी खरकौनी की रहने वाली है। आखिरी बार 16 मार्च को उसकी गुलाम से बात हुई थी। कॉल डिटेल के आधार पर महिला को हिरासत में लिया गया है।
अतीक के बेटे अली से भी होगी पूछताछ :
प्रयागराज। नैनी जेल भी पहुंची है। अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली यहीं नैनी सेंट्रल जेल में मौजूद है। अली से भी एसटीएफ पूछताछ करेगी। यहां घी के डिब्बे में स्मार्टफोन लेकर जाते हुए बुधवार को एक संदिग्ध पकड़ा गया था। पुलिस को शक है कि ये मोबाइल अली के लिए ले जाया जा रहा था।
बता दें उमेश पाल की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद के पूरे कुनबे को नामजद किया गया है। अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन उसके तीसरे नंबर के बेटे असद और मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान फरार चल रहे हैं।
STF सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स की लोकेशन नेपाल में मिली थी। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए STF नेपाल की सीमा पार कराने वाले और नेपाल में पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार किया है। कय्यूम से STF शूटर्स के बारे में जानकारी जुटा रही है। कय्यूम ने ही शूटर्स को नेपाल में कहीं सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचा दिया है।
Tag: #nextindiatimes #shooter #stf #umeshpal #murder #case #prayagraj #shootout #atiqueahemad #up #uttarpradesh