सावधान: ई-मेल अकाउंट हैक कर ठगी कर रहे साइबर अपराधी

मेरठ। ई-मेल अकाउंट हैक कर साइबर अपराधी ब्लैकमेल और ठगी जैसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ई-मेल पर मैसेज आने पर क्लिक करते ही आपके बैंक खाते से रुपये निकल जाते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर ही ई-मेल का पासवर्ड है तो यह ठगी ज्यादा हो रही है।

इतना ही नहीं हैकर मोबाइल में मौजूद फोटो, वीडियो, पेटीएम खाते की जानकारी हासिल कर लेता है और ब्लैकमेल और ठगी शुरू हो जातती है। तीन दिन में ही साइबर सेल में इस तरह के 25 से अधिक मामले सामने आए हैं।

केस – नंबर 1

सरूरपुर निवासी युवक ने बताया कि साइबर ठग ने उसका जी-मेल अकाउंट हैक कर लिया और डीपी लगे सोशल मीडिया अकाउंट पर परिचितों के पास रुपये भेजने के मैसेज गए। उसने अपने मोबाइल नंबर को जी-मेल का पासवर्ड बना रखा था।

केस – नंबर 2

सिविल लाइन निवासी बुजुर्ग ने साइबर सेल में दी शिकायत में बताया कि जी-मेल पर मोबाइल नंबर पासवर्ड बना रखा है। साइबर हैकर ने जी मेल आईडी हैक कर मोबाइल से नंबर, वीडियो, फोटो आदि डाटा निकाल लिया। इसके बाद हैकर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग की।

केस नंबर – 3

खरखौदा निवासी ने शिकायत में बताया कि साइबर जालसाज ने मोबाइल नंबर हैक कर डाटा कब्जे में लिया और उसके नंबर पर अश्लील वीडियो भेजकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

साइबर सेल प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि हैकर ईमेल पर लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करते ही उनके अकाउंट से पैसे खाली हो जाते हैं। साइबर ठगी से बचने का तरीका यह है कि फोन पर किसी को भी अपने बैंक खाते या कार्ड की डिटेल न दें। कुछ मामलों में जालसाज बैंककर्मी या कंपनी का अधिकारी बनकर कॉल करता है और समस्या के समाधान के लिए एक लिंक भेजता है। लिंक पर क्लिक करने पर फॉर्म खुलता है और उसमें कुछ डिटेल्स भरने को कहा जाता है।

अगर आपने उसमें डिटेल भरकर भेज दीं तो आपका अकाउंट खाली हो जाता है। अक्सर साइबर जालसाज आपके आसपास से नाम और नंबर लेकर ट्रैक कर लेते हैं। यूजर्स को अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड नंबर मोबाइल नंबर नहीं रखना चाहिए।

साइबर ठगी होने पर करें इन नंबरों पर शिकायत:

हेल्पलाइन नंबर – 1930
साइबर सेल सीयूजी – 7839855538
नोडल अधिकारी – 9454401100

Tag: #nextindiatimes #cyber #crime #email

Related Articles

Back to top button