कानपुर रेपकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को BJP विधायक के केक खिलाने का वीडियो वायरल

कानपुर। कानपुर बर्रा थाने की पुलिस ने नाबालिग छात्रा से रेपकांड मामले में अब हुक्का बार संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इसी हुक्का बार में छात्रा से रेप हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा का एक वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसमें रेपकांड के आरोपी अजय ठाकुर को विधायक केक खिलाते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें-नाबालिग लड़की से हुक्का बार में रेप, सीने पर ब्लेड से लिख दिया अपना नाम

विधायक से आरोपी की नजदीकी और अजय ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है। बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 साल की किशोरी से इलाके के हुक्का बार में बीते दिनों रेप हुआ था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि इंस्टाग्राम फ्रेंड विनय ठाकुर ने उसे हुक्का बार में बुलाया और दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसने अपने दोस्त हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और अमन सेंगर समेत अन्य के हवाले कर दिया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को कर्रही में एमजी कैफे संचालक जरौली फेस-1 निवासी शोभित पाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जबकि इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी विनय ठाकुर को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

सपा ने साधा निशाना:

वहीं, दूसरी तरफ मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने कानपुर बिठूर विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा का अजय ठाकुर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें अभिजीत सिंह सांगा अपने जन्मदिन के आयोजन पर उसे अपने हाथों से केक खिलाते दिख रहे हैं।

सपा की मीडिया सेल ने सरकार को घेरते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि आपका विधायक अपने हाथों से बलात्कारी को केक खिला रहा है। बलात्कारी की हिस्ट्रीशीट सामने है, मिलाइए इसे मिट्‌टी में, बचा क्यों रहे हैं आप और आपकी सरकार…? सिर्फ इसलिए क्योंकि ये आपका स्वजातीय है।

आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की तलाश में दी दबिशें:

जहां एक तरफ बर्रा समेत कानपुर के कई थानों की पुलिस अजय ठाकुर की तलाश कर रही, लेकिन उन्हें मिल नहीं रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने अपने घर का एक सीसीटीवी फुटेज फेसबुक पर अपलोड किया है। लिखा है कि मैं बेगुनाह हूं। जिस वक्त हुक्का बार में कांड हुआ। उस दौरान वह घर पर था। उसने मामले में जांच की मांग की है।

एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय का कहना है कि रेपकांड में आरोपी अजय ठाकुर ने अपनी फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है। उसके मुताबिक रेपकांड के दौरान वह मौके पर नहीं था। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अफसरों के सामने भी सभी तथ्यों को रख दिया गया है। फिलहाल बर्रा पुलिस आरोपी अजय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Tag: #nextindiatimes #viral #video #tweet #sp #samajwadiparty #bjp #abhijeetsinghsanga #cake #historysheeter #twitter #rape #case #kanpur #hukkabar

Related Articles

Back to top button