अतीक से पूछताछ के लिए साबरमती जेल रवाना हुई यूपी STF

लखनऊ। माफिया से राजनेता बने अतीक अहम इस वक्त अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। जल्द ही अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है लेकिन इस बीच मामले से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद से पूछताछ के लिए एसटीएफ की टीम गुजरात रवाना हो गई है।

एसटीएफ के साथ प्रयागराज पुलिस की टीम भी मौजूद है। यह दोनों टीमें एक साथ अतीक अहमद से पूछताछ करेंगी। इसके लिए दोनों टीमों ने पूछे जाने वाले प्रश्नों की अलग अलग सूची तैयार की है। बताया जा रहा है कि यह पूछताछ आज शाम को या फिर कल सुबह होगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ को उमेश पाल मर्डर केस की जांच के दौरान कई अहम तथ्य मिले हैं। इन तथ्यों के जरिए पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि वारदात की प्लानिंग अतीक ने जेल में बैठे बैठे की है। वहीं वारदात की सफलता पर उसने अपने गुर्गों को शाबासी भी दी है। इन्हीं तथ्यों को वेरिफाई करने के लिए प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम गुजरात के साबरमती जेल के लिए रवाना हुई है।

यह भी पढ़ें-भूख प्यास से तड़पकर अतीक के दूसरे कुत्ते की भी मौत, 4 की हालत बिगड़ी

उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने अब तक करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया है। हालांकि अभी तक पुलिस इस वारदात के मास्टर माइंड तक नहीं पहुंच सकी है। इसके अलावा पुलिस को कई अन्य शूटर की भी अभी तलाश बाकी है।

बता दें अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था। 28 दिसंबर, 2018 को रियल एस्टेट व्यासयी मोहित जायसवाल ने एफआईआर कराई थी कि उनका लखनऊ से अपहरण किया गया और एक जेल ले जाया गया, जहां अतीक और उसके गुर्गों ने उन पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि अपना व्यवसाय उन्हें सौंपने के लिए मजबूर किया। घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल में हुई।

Tag: #nextindiatimes #atiqueahmed #realestate #businessman #stf #up #prayagraj #fir #lucknow #jail #sabarmatijail

Related Articles

Back to top button