कानपुर में यूपी STF ने 4 महिलाओं समेत 7 रोहिंग्या मुसलमानों को किया अरेस्ट

कानपुर। यूपी एसटीएफ ने सात रोहिंग्या मुसलमान और एक भारतीय नागरिक समेत आठ को कानपुर से अरेस्ट किया है। सभी कानपुर झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहे थे। यूपी एसटीएफ ने जाल बिछाकर रोहिंग्या मुस्लमानों को दबोचा है, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।

पकड़े गए सभी नागरिक अवैध रूप से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। एसटीएफ के साथ ही जांच एजेंसियां भी रोहिंग्या मुस्लमानों से पूछताछ करेंगी। रोहिंग्या मुस्लमान अंतराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए थे। कुछ दिन त्रिपुरा में रह कर आधार कार्ड और कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे। एसटीएफ ने त्रिपुरा में रहने वाले भारतीय नागरिक को भी अरेस्ट किया है। पकड़े गए रोहिंग्या मुसलमान जम्मू क्यों जा रहे थे, जांच एजेंसियां इसका पता लगा रही हैं। त्रिपुरा में रहने वाला भारतीय नागरिक रोहिंग्या मुस्लमानों की मदद कर रहा था। पकड़े गए सात आरोपियों में चार महिलाएं हैं।

एसटीएफ ने इनके पास से ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दो डेबिट कार्ड, चार मोबाइल फोन किए हैं। इसके साथ ही दो यूएनएचआरसी (शरणार्थी कार्ड) कार्ड, 12 रेलवे टिकट समेत 12 हजार रुपए मिले हैं। यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रोहिंग्या मुस्लमान कानपुर से दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहे हैं। एसटीएफ ने गोपनीय तरीके से एक दिन पहले ही कानपुर झकरकटी बस अड्डे पर डेरा डाल दिया था। जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी।

रोहिंग्या मुसलमान जैसे ही झकरकटी बस अड्डे पर पहुंचे, तो उन्हे एसटीएफ ने दबोच लिया। एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि त्रिपुरा के रंगाउटी, कैलाशहर उन्नाकोटी निवासी सुबीर सब्दाकर सभी को अपने साथ लेकर जा रहा था। जानकारी के मुताबिक जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों के कई रिश्तेदार रहते हैं। एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ी गईं चारों युवतियों को बांग्लादेश कैंप से जाहिद और जुबेर नाम के शख्स ने भारत के त्रिपुरा राज्य में प्रवेश कराया था।

Tag: #nextindiatimes #rohingyamuslims #upstf #kanpur

Related Articles

Back to top button