लखनऊ में कोरोना के दो नए मरीज मिलने से हड़कंप, एक्टिव केसों की संख्या हुई 5

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से पाँव पसारता हुआ दिख रहा है। एक तरफ H3N2 वायरस अपना कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी तरफ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बता दें कि लखनऊ में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। 10 दिन बाद कोरोना के 2 नए मरीज सामने आने से लोग दहशत में आ गए हैं। शहर में अब एक्टिव केसों की संख्या 5 हो गई है। आपको बता दें भारत में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से मामलों में तेजी देखी गई है। वायरस के बढ़ते मामले को देखकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। इसके लिए उसने कुछ राज्यों को पत्र लिखकर सचेत रहने की सलाह दी है।

उधर दूसरी तरफ पूरे देश में H3N2 वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में काफी संख्या में लोग है और कुछ की मौत भी हो चुकी है। इस वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है। लेकिन बाकी राज्यों में भी यह वायरस अपना प्रकोप दिखाने लगा है। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में H3N2 वायरस के लिए विशेष वार्ड स्थापित किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा, “यहां लगभग 25% बुखार के मरीज आ रहे हैं। एहतियात के तौर पर अस्पताल में 10 बेड फ्लू वार्ड में आरक्षित किए गए हैं। ये वायरस घातक नहीं है।”

भारत में करीब चार महीने बाद 700 से नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 754 नए मामले सामने आए हैं। इससे चिंतित केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने छह राज्यों को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ महीने में कोविड के केस में कमी आई थी लेकिन पिछले एक हफ्ते से केस में अचानक बढोत्तरी देखने को मिल रही है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,41,57,297 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Tag: #nextindiatimes #corona #covid19 #vaccination #lucknow #activecases #hospital #treatment #up #uttarpradesh #healthministry #website

Related Articles

Back to top button