वरुण गांधी का बीजेपी सरकार पर हमला, प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता
बीजेपी सांसद ने लखीमपुर कांड पर एक वीडियो शेयर करते लिखा था कि वीडियो में सबकुछ साफ नज़र आ रहा है।

किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कई दिनों से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। लखीमपुर नरसंहार मुद्दे पर अपने एक नए ट्वीट में वरुण गांधी ने वीडियो साझा करते हुए कहा है कि “आप हत्या से प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं करा सकते। वरुण गांधी ने इस मामले में जल्द से जल्द पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है”।
।
इससे पहले बीजेपी सांसद ने लखीमपुर कांड पर एक वीडियो शेयर करते लिखा था कि वीडियो में सबकुछ साफ नज़र आ रहा है। हत्या से प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता। किसानों के बिखरे खून की हर हाल में जवाबदेही होनी चाहिए। इससे पहले कि हर किसान के जहन में क्रूरता और अहंकार का संदेश पहुंचे, उन्हें न्याय मिल जाना चाहिए।
वरुण गांधी द्वारा साझा किए गए वीडियो में लखीमपुर खीरी नरसंहार की तस्वीर अब लगभग साफ हो चली है। वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है कि शांतिपूर्वक वापस लौट रहे किसानों को पीछे से रौंदा गया। कार सीधे किसानों को रौंदते हुए आगे चली गई।
वरुण गांधी लगातार किसानों के मसले पर पार्टी लाइन से हटकर अपना मत रख रहे हैं। अगस्त महीने के अंत में हरियाणा के करनाल में किसानों के साथ हुई पुलिसिया बर्बरता के बाद से ही वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं। 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत के दौरान भी वरुण गांधी ने केंद्र सरकार से किसानों की बात सुनने की अपील की थी।
इसके बाद बीजेपी नेता ने लखीमपुर कांड की कड़े शब्दों में निंदा की। वरुण गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लखीमपुर नरसंहार के सिलसिले में एक पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने पीड़ित परिजनों को एक एक करोड़ का मुआवजा और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।